सपने में मरे हुए संबंधी आते हैं, इसका अर्थ क्या है? जानें प्रेमानंद महाराज का जवाब

सपने में मरे हुए संबंधी आते हैं, इसका अर्थ क्या है? जानें प्रेमानंद महाराज का जवाब

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद जी महाराज के लाखों फॉलोअर्स हैं। महाराज जी अक्सर प्रवचन के दौरान भक्तों की शंकाओं का समाधान करते दिखते हैं। ऐसा ही एक सवाल एक भक्त ने महाराज जी से पूछा कि सपने में मरे हुए संबंधी आते हैं, इसका अर्थ क्या है? चलिए जानते हैं महाराज जी का जवाब।
Authored ✍🏽 प्रीति 


सपने में मरे हुए संबंधी आते हैं, इसका अर्थ क्या है? जानें प्रेमानंद महाराज जी का जवाब 1/6

सपने के प्रकार
भक्त के सवाल का जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा कि सपने तीन तरह के होते हैं। पहला सपना वो होता है, जिनमें परिवार के मृत सदस्य दिखाई देते हैं। दूसरा वो जिसमें भगवान व साधु-संतों के दर्शन होते हैं। तीसरा वो जिसका अस्तित्व नहीं है।

सपने में मरे हुए संबंधी आते हैं, इसका अर्थ क्या है? जानें प्रेमानंद महाराज जी का जवाब2/6

मन का जुड़ाव
प्रेमानंद महाराज के बताया कि अक्सर इंसान का मन कई लोगों के साथ जुड़ा रहता है। ये लोग जिंदा भी हो सकते हैं और मृत परिजन भी।

सपने में मरे हुए संबंधी आते हैं, इसका अर्थ क्या है? जानें प्रेमानंद 
महाराज जी का जवाब3/6

सपने में मृत इंसान का दिखना
उन्होंने कहा कि अगर मृत परिजन सपने में दिखे तो इसे लेकर चिंता करने की बात नहीं है। ऐसा नहीं होता कि आपने कुछ बुरा कर दिया हो, जिसके कारण ये संकेत देना चाहते हैं, ऐसा कुछ नहीं होता। इसलिए डरने की बात नहीं है।


सपने में मरे हुए संबंधी आते हैं, इसका अर्थ क्या है? जानें प्रेमानंद महाराज जी का जवाब4/6

दान-पुण्य की आदत
प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा कि इस तरह के सपने आते हैं तो दान-पुण्य की आदत डालें। ये आदत सामान्‍य तौर पर भी होनी चाहिए।


डिस्क्लेमर: ये सलाह सामान्य जानकारी के लिए दी गई है। हमारा ब्लॉग किसी भी परिणाम के लिए जिम्मेदारी नहीं लेता है।)
#jagannath #krishna #iskcon #harekrishna #puri #vrindavan #rathyatra #lordkrishna #radharani #radhekrishna #jagannathpuri #radhakrishna #odisha #radheradhe #krishnaconsciousness #bhakti #radha #india #haribol #jagannathtemple #subhadra #srilaprabhupada #iskcontemple #prabhupada #lordjagannath #hanuman #krsna #love #temple #hindu

Follow us हमें फॉलो करें :_
Youtube
 youtube.com/@limitlessmyths
Instagrampritykumariofficialchannel
Facebook www.facebook.com


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ