पाने का हौसला होना चाहिए
जुनून को जीद्द में
बदलने वाला चाहिए ।
झूकती हैं दुनिया
झुकाने वाला चाहिए
आसमा को धरती पर लाने वाला चाहिए ।
जुनून में जीत का
अटूट विश्वास होना चाहिए
हो रास्ता कितना भी कठिन
दिलो में आग होना चाहिए
जीत हो पूरा संकल्प दृढ़ होना चाहिए ।
भय को भी भयभीत कर दे
मार्ग को भी चीड़ कर ले
जय -विजय ही संकल्प हो
जुनून में ऐसा पागलपन चाहिए
झूकती हैं दुनिया झुकाने वाला चाहिए ।
प्रीति कुमारी
3 टिप्पणियाँ
Super
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंSupper ❤️❤️❤️
जवाब देंहटाएं