भारत की सड़कों पर,दुनिया बदल देगे,
भरोसा करो इन लड़कों पर
लिखते लिखते मेरी कलम घिस गई
नौकरी कैसे मिले, जब नौकरी ही बिक गई
नौकरी की प्रक्रिया में अब सुधार चाहिए
बेरोजगार है युवा रोजगार चाहिए ।
मांग रहा है युवा वर्ग
अपना हक ,अपना अधिकार
मेहनत करते, युवाओ को दो
वैकेसी की भरमार ।
एक ही नारा, एक ही पुकार
रोज़गार दे अब मोदी सरकार
ट्विट डीलिट ना कर पाओगे
युवा आक्रोश ना रोक पाओगे
बहुत हो गई जुमलेबाजी
नही चलेगी अब ये बर्बादी ।
अपना अधिकार ही मांगा है
कौन सी कुर्सी मांगी हैं
ना हमदर्दी किसी से,
ना प्यार मांग रहा है
देश का युवा केवल रोजगार मांग रहा है ।
#युवा क्रांति आएगी, #आंधी तूफान लाएगी।
प्रीति कुमारी
1 टिप्पणियाँ
Supper
जवाब देंहटाएं