भारतवासी हैं अधिकारी🙏

🙏Happy republic day ♥️

आंदोलनकारी के दिए हुए संविधान का
हम सब भारतवासी हैं अधिकारी
सारे जहां का प्यार है फीका
जब बात हो तिरंगे की हमारी।


महीनों से शांत खून में फिर
तिरंगे का उबाल आएगा
देशभक्ति का चोला ओढ़
सारा भारत जग जाएगा।

झंडो कि गरिमा का मान
आज बढ़ जाएगा,
दिलों में धड़कते तिरंगे को
पूरे शान से लहराया जाएगा।

बलिदान, सौहार्द, प्रेम, त्याग
सबको खूब याद किया जाएगा
नेताओं का जुमलेबाजी भी
खुल कर सामने आएगा।

गणतंत्र हुए कई वर्षो बाद भी
आजाद कहा हिंदुस्ता है
आज भी परेशा यहां
किसान , छात्र, और आम जनता हैं।


साल_साल वादे आते हैं
नेताओं के इन अवसर पर
साल गुजर जाता है बस
पेपर और कलमो पर ।

शहीदों के लहू से सीची गई ये धरती हैं
इस धरती के कण _ कण से
बलिदान की खुशबू उभरती है
ये मान हैं इस देश का कि
इसके शान में सारी दुनिया शीश झुकाती हैं।

प्रीति कुमारी


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ