आसान नहीं होता 💔

जो जिन्दगी हो
उसे जिन्दगी भर खो कर जीना
बिखेर कर जज़्बात ......
एहसासों को समेट लेना
आसान नहीं होता।


जो जी गया खो कर भी
उससे हौसले की बात ना पूछो
टूटे हुए दिल के सौ टुकड़ों को
एक एक कर जोड़ा होगा
जिसे तुम हौसला कहते हो
उसी ने फिर से उसे झकझोरा होगा।

किस क़दर भूली होगी वो बाते
जिस पे चेहरे मुस्कुराया करते थे
कैसे कटती होगी वो राते .....
जो यादों की गहराई में गुजरती होंगी।

कहते हो इश्क़ का सैलाब बहा होगा
कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकते
दर्द आसुओं के जरिए कितना
जज़्बाती हुआ होगा।

चमकती दुनियां उजर सी जाती हैं
दिल टूटता नहीं ख़्वाब बिखर जाती हैं
अक्सर चाहने वाले ही उम्र भर तड़पते हैं
बेवफ़ा की दुनियां तो फिर से बस जाती हैं
तुम अंदाजा भी नही लगा सकते
किस तरह जिन्दगी किस्से कहानियों में बदल जाते है
किस तरह टूटे दिल फिर से जुड़ पाते
किस तरह बाते यादें बन जाती हैं।

प्रीति कुमारी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ