पाकिस्तान का एयर डिफेंस क्यों हुआ फेल ?

#पाकिस्तान का एयर डिफेंस क्यों हुआ फेल ?

Writer: प्रीति 

भारत के एयरस्ट्राइक ने चीनी एयर डिफेंस सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है। ब्रह्मोस के बाद स्कैल्प मिसाइल को भी डिटेक्ट करने में चीनी एयर डिफेंस फेल हो गया है। यानि, जिस एयर डिफेंस सिस्टम पर पाकिस्तान उछल रहा था, उसने उसे धोखा दे दिया है। चीनी एयर डिफेंस के फेल होने से पाकिस्तान का भरोसा हिल गया।भारतीय मिसाइलों की सटीकता, स्पीड और हमले की तीव्रता ने यह साबित कर दिया है कि चीन के रक्षा कवच में दरारें हैं। पाकिस्तान ने हाल के वर्षों में चीन और तुर्की की मदद से अपने एयर डिफेंस को मजबूत दिखाने की कोशिश की थी, जो आज भारतीय मिसाइलों के सामने बेअसर साबित हुआ है।



पाकिस्तान का पूरा एयर डिफेंस सिस्टम, जिसमें बहुचर्चित चीनी HQ-9 शामिल है,भारतीय मिसाइलों के सामने विफल रहा। पाकिस्तान का HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम चीन ने बनाया है। पाकिस्तान ने इस सिस्टम को 2021 में अपनी सेना में शामिल किया था, ताकि भारत के राफेल, सुखोई और ब्रह्मोस मिसाइलों जैसे हवाई खतरों का मुकाबला कर सके।



#भारत का शेर #जय हिंद #जय भारत 

पाकिस्तान अपनी 95% से ज्यादा सैन्य जरूरतों के लिए चीन पर निर्भर है। लेकिन चीनी हथियारों की गुणवत्ता पर अक्सर सवाल उठते हैं इस बार आज के भारत के  मिसाइलों ने सटीक हमले किए,भारत ने इन हमलों में फ्रांसीसी मूल की SCALP मिसाइल का इस्तेमाल किया।जिन्हें पाकिस्तान का HQ-9 सिस्टम रोकने में पूरी तरह असफल रहा। HQ-9 का रडार सिस्टम उन्नत नहीं है। HQ-9 जैसे सिस्टम सीमित युद्ध की स्थिति में भारत की उन्नत तकनीक के सामने टिक नहीं पाए।

#ऑपरेशन सिंदूर #opertion सिन्दूर 👇🏽


SCALP एक लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल है, जिसे फ्रांसीसी कंपनी MBDA ने विकसित किया है। यह राफेल लड़ाकू विमान से लॉन्च की जाती है। ये एक स्टील्थ मिसाइल है, जिसमें रडार को चकमा देने की क्षमता है, जिसकी आज पुष्टि हो गई है। इस मिसाइल को पिन प्वाइंट टारगेट पर हमला करने, बंकरों और अंडरग्राउंड बेस को उड़ाने के लिए बनाया गया है।

हमें फॉलो करें :_

Youtube youtube.com/@limitlessmyths

Instagram pritykumariofficialchannel

Facebook www.facebook.com



             साथ देने के लिए शुक्रिया 🙏🏽 

Tags:#pahalgam hamla, #mock drill




एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ