नाग पंचमी आज हैं, भूलकर भी न करें ये काम नागपंचमी के दिन, वरना घर पर आएगी कंगाली

नाग पंचमी आज हैं, भूलकर भी न करें ये काम नागपंचमी के दिन, वरना घर पर आएगी कंगाली; देवघर के ज्योतिषाचार्य ने किया सावधान_




आज नाग पंचमी है. आज के दिन भगवान नाग को दूध और लावा अर्पण किया जाता है. इससे नाग देवता प्रसन्न होते हैं,

इसे भी पढ़ें _
बेलपत्र की पौराणिक कथा _

Follow us on



आज नाग पंचमी है. देशभर में नाग देवता की पूजा आराधना होती है. नाग पंचमी के दिन नाग मंदिर में नाग देवता के ऊपर दूध और लावा चढ़ाने का विधान है. आज का दिन भी बेहद खास है, क्योंकि आज शिववास के साथ हस्त नक्षत्र भी है. नाग पंचमी के अवसर पर कई धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताएं प्रचलित हैं, जिनमें से एक है कि नागपंचमी के दिन रोटी बनाने से घर में कंगाली आती है. देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित ने इस मान्यता के बारे में धार्मिक पर आधार पर जानकारी दी.

क्या है धार्मिक प्रमाण_🎉

धार्मिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो नागपंचमी का दिन नागों की पूजा और उनके प्रति आदर व्यक्त करने का दिन है. हिंदू धर्म में नागों का विशेष स्थान है और उन्हें धन, समृद्धि और स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है. पंडित के अनुसार, इस दिन रोटी न बनाने की मान्यता का संबंध नागों के सम्मान से है. रोटी को बनाने के लिए आटे का उपयोग किया जाता है, और यह माना जाता है कि नागपंचमी के दिन आटे का उपयोग करने से नागों का अनादर हो सकता है, जो आर्थिक संकट का कारण बन सकता है. इसलिए आज के दिन फलहार करें या फिर दूसरे अनाज का सेवन करें.

क्या है सामाजिक प्रमाण_

सामाजिक दृष्टिकोण से भी यह मान्यता प्रचलित है कि नागपंचमी के दिन रोटी नहीं बनाई जाती. इस दिन विशेष प्रकार के भोजन जैसे दूध, चावल, और फल का सेवन किया जाता है. समाज में यह मान्यता है कि इस दिन रोटी बनाने से धन की हानि होती है और घर में कंगाली आ सकती है. पंडित जी का कहना है कि यह मान्यता कई पीढ़ियों से चली आ रही है और इसका पालन समाज में धार्मिक आस्था के कारण होता है.

इसे भी पढ़ें _
जगन्नाथ मंदिर के सीढ़ियों का रहस्य _

Edited by
Prity Kumari

Follow me _




एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ