दिल्ली के खूनी दरवाजे का नाम सुनकर कांप उठते हैं लोग, यहां भटकती हैं आत्माएं और टपकता है खून
Writer: प्रीति
दिल्ली में ऐसी कई जगहें जहां लोग आने-जाने से बचते हैं. लोगों का मानना है कि यहां भूतों का आवास है. ऐसी ही एक जगह है दिल्ली का खूनी दरवाजा, जहां लोगों का मानना है कि यहां रात के समय में आत्माएं भटकती हैं.
हाइलाइट्स:_
✓खूनी दरवाजा दिल्ली का ऐतिहासिक स्थल है.
✓1857 में तीन मुगल राजकुमारों की हत्या हुई थी.
लोग मानते हैं कि रात में आत्माएं भटकती हैं.
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आपको इंडिया गेट के अलावा कई ऐसे ऐतिहासिक गेट देखने को मिल जाएंगे, जिसमें आपको इतिहास की झलक देखने को मिलेगी, तो चलिए आज हम आपको दिल्ली की एक ऐसी ऐतिहासिक गेट के बारे में बताएंगे जिसे खूनी दरवाजा भी कहा जाता है और लोगों का ऐसा भी मानना है कि रात के समय यहां आत्माएं भटकती हैं. तो चलिए जानते हैं कि खूनी दरवाजा की सच्चाई क्या है और आज के समय में इस दरवाजे का क्या हाल है.
क्या है खूनी दरवाजे का इतिहास
लाल किला की ओर जाते वक्त आपको दिल्ली गेट के पास एक बहुत बड़ा ऐतिहासिक गेट देखने को मिलेगा जिसे दिल्ली गेट और खूनी दरवाजा के नाम से जाना जाता है. दरअसल, 22 सितंबर 1857 को यहां एक ऐसी घटना घटी, जिसने इस दरवाजे का नाम बदल दिया. हुआ यूं कि मेरठ में 10 मई 1857 को सिपाहियों ने अंग्रेजी शासकों के खिलाफ विद्रोह की जंग छेड़ दी. उसी रात वो लोग दिल्ली के तरफ कूच करने लगे और 11 मई को लाल किले पर पहुंचकर बहादुर शाह जफर से अनुरोध किया कि वो उनके लीडर बन जाएं. बहादुर शाह जफर के साथ सेना ने कई अंग्रेजों को दिल्ली में मौत के घाट उतारा और अंग्रेजों से दिल्ली को छीन लिया. ब्रिटिश लोग दिल्ली के अंदर से भाग खड़े हुए और बाहरी इलाकों में कैंप लगाकर रहने लगे. यहां वो अपनी सेना के आने का इंतजार कर रहे थे.
○इसे भी पढ़ें 👇🏽
○क्या है शिमला समझौता कि सच्चाई
होडसन ने बहादुर शाह जफर से की बातचीत
सितंबर में सेना आई, और दिल्ली में फिर भारतीय सैनिकों और अंग्रेजी सेना के बीच जंग छिड़ी. काफी खून-खराबे के बाद अंग्रेजी सेना ने दिल्ली में जीत हासिल की. बहादुर शाह जफर भी लाल किले से भागकर हुमायुं के मकबरे में जा छुपे थे. उसी दौरान कैप्टन विलियन होडसन (William Hodson) को मध्यस्थ बनाकर भेजा गया. जफर ने सरेंडर करने को कहा, मगर अपनी जान बख्श देने की गुजारिश की. उनकी बात को मान लिया गया. उसके बाद होडसन, जफर के दो बेटों, मिर्जा मुगल और खिजिर सुल्तान और उसके पोते मिर्जा अबु बक्र को पकड़ने के लिए हुमायुं के मकबरे में पहुंचा. 22 सितंबर की ये घटना थी. उन्होंने भी सरेंडर की यही शर्त रखी और पिता की तरह जीवनदान की मांग की.
○क्यों साल में दो बार हनुमान जन्मोत्सव मनाई जाती है 👇🏽
खूनी दरवाजे पर राजकुमारों को उतारा मौत के घाट
काफी बातचीत के बाद राजकुमार सरेंडर के लिए राजी हो गए. अपनी सेना के साथ, होडसन, तीनों राजकुमारों को लाल किले की ओर ले जाने लगे. जब वो खूनी दरवाजे पहुंचे, तो बतौर होडसन, भीड़ उन्हें डराने-धमकाने लगी और राजकुमारों को छुड़ाने की कोशिश में लग गई. तभी खूनी दरवाजे पर राजकुमारों की बैल गाड़ियों को रोका गया और उन्हें उतरने के लिए कहा गया. वहां सैकड़ों लोग जमा हो चुके थे. उनसे होडसन ने कहा कि ये राजकुमार औरतों और बच्चों को मौत के घाट उतारते हैं, और सरकार ने उन्हें सजा देने के लिए भेजा है. बस फिर होडसन ने अपनी बंदूक निकाली, राजकुमारों को ऊपरी वस्त्र उतारने को कहा और फिर एक के बाद एक तीनों को गोली मार दी. तीन मुगल राजकुमारों की मौत के कारण ही इस दरवाजे का नाम पड़ गया खूनी दरवाजा. 3 दिनों तक उनकी लाशें इस दरवाजे पर टंगी रहीं.
○मुंडेश्वरी मंदिर का राज 👇🏽
खूनी दरवाजे के पास से आती हैं अजीबोगरीब आवाजें
वहीं ऐसा अब लोगों का मानना है कि इस दरवाजे से आज भी खून टपकता है और रात के समय आत्माएं भटकती हैं और अजीबोगरीब आवाजें आती हैं, लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई साइंटिफिक रीजन सामने नहीं आया है. वहीं इस दरवाजे की अब की स्थिति की बात करें तो दरवाजे के ऊपरी मंजील पर जाने की ओर के सभी रास्ते को बंद कर दिया गया है और दरवाजे के आगे पीछे बड़े-बड़े पौधे जम गए हैं. यह एक खंडहर के रूप में तब्दील हो गया है. तो अगर आपको भी यह खूनी दरवाजा देखना है, तो आपको लाल किला से पहले दिल्ली गेट के पास यह खूनी दरवाजा मिल जाएगा.
○माओवादी, नस्लवादी, उग्रवादी, और आतंकवादी में क्या अंतर है 👇🏽👇🏽👇🏽
फॉलो करें:_
YouTubeyoutube.com/@limitlessmyths
Instagrampritykumariofficialchannel
Facebookwww.facebook.com
लाइक, शेयर करें और कमेंट करे
जय हिंद जय भारत 🙏🏽
आप अपनी रचना हमे भेज सकते हैं pritykumari19994@g mail.com पर हम उसे अपने साइट पर आपके नाम के साथ जरूर प्रकाशित करेंगे । इतना सपोर्ट देने के liye आपका बहुत बहुत शुक्रिया 🙏🏽
1 टिप्पणियाँ
🙂🙂
जवाब देंहटाएं